एसपी के सख्त होते ही जहाँ खड़ा होकर पी रहे थे चाय, उसके भगौने को फेंकने लगी पुलिस

Chandauli news : जिले के सभी बॉर्डर व मुख्य बाजार के गतिविधि व सुरक्षा के लिए हाईटेक कैमरे लगाए गये है। जिसकी मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से होगी। कंट्रोल रूम का उद्घाटन एडीजी पीयूष मॉर्डिंया ने किया.

उद्घाटन के दौरान ही एडीजी ने बाजारों व बॉर्डर पर लगे कैमरे से हो रहे निगरानी में देखा कि मुगलसराय में ठेला व कुछ दुकानदार आधी सड़क कब्जा किये है। यह देखते ही एडीजी ने पूछा कि मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी कौन है. पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा को आगे किए। जो मानक पर फेल साबित हुए. हलांकि पहली बार शुरू हो रही व्यवस्था को और बेहतर कार्य करने के विषय मुने जानकारी देते हुए एडीजी ने कहा कि केवल लूट, चोरी हत्या ही अपराध नहीं है। बल्कि कैमरे में दिख रहा है कि आधा सड़क दुकानदार कब्जा किये है जिससे लोंगो को परेशानी हो रही है।
पुलिस अधीक्षक से कहा कि ऐसे लोंगो पर टोका जाय, एक दो बार के बाद कार्यवाही कि जाय. फिर क्या था गुरुवार को खुद पुलिस अधीक्षक मुगलसराय में पहुंच गये. उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक सीओ व इंस्पेक्टर सभी सड़क पर आ गये। एसपी ने चाय के एक दुकानदार को भट्ठी सड़क पर व भगौना पूरा फैलाये देख भड़क गये. एसपी का भृगुटी टेंढ होता देख उसी दुकान पर दिन भर बैठकर चाय पीने वाले पुलिस कर्मी साहब को खुश करने के लिए भगौने को उलटने में देरी नहीं किये।