अपराध के साथ साथ ट्रैफिक कंट्रोल पर रखें निगाह
जनपद के कोने कोने में लगे हाई लेबल के कैमरे
चंदौली के तर्ज पर अन्य जिले में होगी यह ब्यवस्था

Chandauli news: जनपद में लूट व हत्या करने वाले अब पुलिस कि निगाह में होंगे। इसके लिए पुलिस ने जनपद के बॉर्डर क्षेत्र में 42 हाईलेबल के कैमरे लगाए गए है। अब हत्या व लूट करने के बाद जिला से बाहर जाने के बाद पुलिस के कैमरे में कैद होंगे। इसके बाद पुलिस इनके तक आसानी से पहुंचेगी। एस कार्य का शुभारम्भ स्वतंत्रता दिवस कि पूर्व संध्या से शुरू हो गयी। जिसका शुभारम्भ एडीजी जोन पीयूष मॉर्डिंया व डीआईजी वैभव कृष्णा ने संयुक्त रुप से किया।

एडीजी ने कहा कि चंदौली के इस पहल का जोन के अन्य जिले में भी लागू कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि पड़ाव से लेकर नौबतपुर व सैदपुर, धानापुर, मुगलसराय सहित पूरे जिले के मुख्य मुख्य स्थानों ओर कुल 42 कैमरे लगाए गए है। कैमरे कि विशेषता के विषय में जानकारी देते हुए बताया एक कैमरे कि नजर से कोई भी ब्यक्ति गुजरा उसके बाद जिस जिस कैमरे से गुजरेगा अपने आप एक क्लिक करने पर उसके पूरे दिन कि गतिविधि रिकार्ड में हो जाएगी।

42 कैमरों के निगरानी के अत्याधुनिक सिस्टम से लैस वातानुकूलित कक्ष में चार चार कांस्टेबल व एक दरोगा कि तैनाती कि गयी है। जिसका शुभारम्भ करने के बाद निरिक्षण करते हुए एडीजी ने कहा कि महीने दो महीने में अपराध घटित होती होगी। ऐसे में लाखों कि इस व्यवस्था कि निगरानी करने वाले केवल टीवी ण देखें। बल्कि इसका सदुपयोग हो. इसके लिए पूरी ब्यवस्था को ट्रैफ़िक व अतिक्रमण आदि पर निगाह रखें। इस दौरान डीआईजी वैभव कृष्णा, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, व सीओ उपस्थित रहे।