लीलापुर के समीप पुलिस को मिली सफलता

Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस को सोमवार के दिन 5 पेटी शराब वेस्ट बंगाल नंबर कि एक वेगनार कार से बरामद करते हुए एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब तश्कर वेगनार के इंजन के बीच बने गैप में रखकर ले जा रहा था।

बिहार में शराब चन्दौली से आये दिन जा रही है। गैर प्रान्त में शराब का बिजनेस करने वालों पर पुलिस कि निगाह है। आये दिन अलीनगर व आरपीएफ ट्रेन के माध्यम से शराब ढोने वालों को पकड़ रही है. बावजूद यह धंधा जोर पकड़े हुए है। रविवार कि रात्रि में शराब तस्करों के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को अभियान के तहत जांच पड़ताल करने का दिशा निर्देश था। उसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस लीलापुर के पास जांच पड़ताल कर रही रही। तभी वेस्ट बंगाल नंबर कि एक कार पुलिस को दिखी। पुलिस कार को रोकर जंच पड़ताल कि तब बैगनार कार (WB06F4608) से से 05 पेटी 8 PM Special BLEND of Scotch & JNOJAN GRAIN WHISKY मिला। जिसके बाद पुलिस ने चालक रंजीत कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी तकिया थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास को पकड लिया। पूछताछ में बताया गया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाद कर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था।