सदर कोतवाली के मझवार स्टेशन के समीप पुलिस को मिली कामयाबी
गौ वंश कि गाड़ी के आगे आगे स्कार्पियो प्रेस व बीजेपी का झंडा लगाकर चल रहे थे पासर

Chandauli news : सत्ता दल का झंडा चूरन कि तरह हर गाड़ी पर लगा मिल जा रहा है। वहीं हाल प्रेस लिखवाने कि भी होड़ मची है। टोटो से लेकर सब्जी ढोने वाली गाड़ी पर भी प्रेस लिख कर लोग चल रहे है। जबकि इस लोगो व स्टीकर झंडा लगे अधिकांश गाड़ियों से अनैतिक कार्य हो रहे है। लक्जरी गाड़ियों से गौ वंश, गांजा, शराब यहां तक कि अब बॉर्डर से लड़कियों कि सप्लाई वृहद मात्रा में हो रही है।

सोमवार को कुछ इस तरह का एक मामला संज्ञान में आया ज़ब मुखबीर कि सूचना पर सदर कोतवाल संजय सिंह गौ वंश कि गाड़ी पकड़ने के लिए मझवार के समीप अपने हमराही व चौकी इंचार्ज के साथ वाहन का जांच कर रहे थे रेलवे स्टेशन के आगे हाइवे पर चेकिंग के दौरान 01 ट्रक वाहन सं0 UP67T5603 को रोका गया। जिसमें 10 गोवंश लदा था। ट्रक के रुकते ही स्कार्पियो से चल रहे पासर वाहन सं0 UP77R8176 वहाँ आ गये। गाड़ी पर बीजेपी का झंडा, प्रेस व डॉक्टर का स्टीकर लगा था। पुलिस से गाड़ी छोड़ने के लिए सौदेबाजी करने लगे। जिसके बाद उन सभी को भी पुलिस अपने वाहन में बैठा ली. थाने ले आकर ज़ब पूछताछ किया तो उन सभी ने अपना नाम उमेश कुमार सिंह s/o स्व0 बीरेन्द्र सिंह नि0 कछवा रोड चौमुहानी PS मिर्जामुराद, सूरज गौड S/O बच्चे लाल गौड नि0 ग्राम सुईलरा PS कपसेटी, पकंज यादव S/O सुरेन्द्र यादव नि0 ग्राम सकलपुर PS कपसेठी के रुप में हुई। गिरफ्तारी करने वालों में संजय कुमार सिंह, उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिह चौकी प्रभारी कस्बा, उ0नि0 राजेन्द्र यादव, उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य, हे0का0 धीरेन्द्र यादव, हे0का0 विजय कुमार,का0 सत्यप्रकाश का0 दिलीप कुमार उपस्थित रहे।