
आईजी के आगमन पर हो सकती थी किरकिरी
Chandauli news: सदर इंस्पेक्टर के क्राइम कंट्रोल का मास्टर प्लान आखिरकार डैमेज हो गया। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया इसके बाद 17 दिन बाद चोरी का मुकदमा आधी रात में दर्ज हुआ। हलांकि इसके पीछे आगामी दिनों में आईजी के आगमन पर किरकिरी न होने पाए इसको ध्यान में रखकर लिखा गया।

क्राइम कंट्रोल को लेकर आजकल मुकदमा न लिखे जाने का खेल चल रहा है। इसमें मोटरसाइकिल चोरी का तो प्रार्थना पत्र भी थाने पर रिसीव नही हो रहा है। हर ब्यक्ति अभी पुलिस का यूपी क्रॉप एप उपयोग नहीं कर पा रहा। जिसका नतीजा रहा कि धूरिकोट में 27 दिसम्बर के दिन हुए चोरी का पुलिस मुकदमा ही नही लिखी।
इस मामले को लेकर news place. in ने 13 जनवरी के अंक में सदर इंस्पेक्टर का क्राइम कंट्रोल , न मुकदमा लिखेंगे न अधिकारियों का डाँट सुनेंगे। शीषर्क से खबर प्रकाशित किया। जिसका पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संज्ञान लिया। सीओ सदर को इस मामले में लगाया। इसके बाद सोमवार के दिन ही रात्रि में मुकदमा लिखा गया। वहीं विभागीय जानकारों का कहना है आईजी का इस सप्ताह थाना मुआयना का कार्यक्रम है। इसको भी ध्यान में रखा गया है। कहीं आईजी के सम्मुख इंस्पेक्टर के कारनामें का राज न खुल जाय।
आगे पढ़ें: सदर इंसेक्टर के क्राइम कंट्रोल का अगला प्लान: newsplace. in का अगला अंक