कंदवा व सदर कोतवाली पुलिस कि रिपोर्ट पर डीएम ने किया जिला बदर

Chandauli news : अपराध नियंत्रण पर जुलाई माह में अच्छा प्रदर्शन न होने पर पुलिस एक्शन में है। गौतस्करी में लिप्त दो लोंगो को पुलिस कि रिपोर्ट पर जिला बदर कि कार्यवाही कि गयी। अब इन दोनों पेशेवर अपराधियों का छह माह के लिए जिले में एंट्री बंद हो गयी. इसमें धीना निवासी मिठ्ठू उर्फ मिथुन कुमार पुत्र दुक्खी नि०वीरासराय थाना धीना को कंदवा पुलिस कि रिपोर्ट पर जिला बदर किया गया है। इसके उपर मु0अ0सं0-13/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि०अधि० व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना कन्दवा, मु0अ0सं0-14/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्दवा व मु0अ0सं0-111/2023 धारा 3(1) यू०पी० गैगेस्टर एक्ट थाना धीना, बीट सूचना- रपट न0-22 दिनाँक 19.05.2024 जांच बीट सूचना- रपट न0-27 दिनाँक 19.05.2024। के तहत कार्यवाही कि गयी है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने शिव कुमार उर्फ शिवा उर्फ संजय सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर नि० फगुईया को जिला बदर किये जाने कि सूचना पर जिलाधिकारी ने दोनों को जिला बदर घोषित कर दिया. शिवा के उपर
मु0अ0सं0-002/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 419,420,467,468,471,307 भादवि0 थाना चन्दौली, मु0अ0सं0-073/21 धारा 3(1) यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
3- मु0अ0सं0-377/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना अलीनगर, मु0अ0सं0-149/23 धारा 3(1) यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर, मु0अ0सं0-136/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चन्दौली, नील/24 बीट सूचना रपट नं- 44 दिनाँक 22.12.2024 थाना चन्दौली, नील/24 जांच बीट सूचना रपट नं- 60 के तहत कार्यवाही कि गयी।