उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीराज्यराष्ट्रीयलख़नऊ

आतिक के बेटे असद व शूटर को एसटीएफ ने किया ढेर

योगी आदित्यनाथ के मिट्टी में मिला देने वाले बयान को उनकी पुलिस कर रही पूरा

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आतिक के बेटा असद व शूटर गुलाम को को झांसी में एसटीएफ की पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों के ऊपर सरकार ने पाँच- पांच लाख रुपया का ईनाम घोषित किया था। मुठभेड़ के दौरान इन सभी के पास से विदेशी निर्मित असलहा बरामद हुआ है ।

सुनिए घटना के बाद क्या कहा था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
फोटो: शूटर गुलाम

प्रयागराज में उमेश पाल को बदमाशो ने गोली से छलनी कर दिया था। उनके अंगरक्षक को भी बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस जब जांच की तो मुख्य सूत्रधार अतिक अहमद का बेटा व पत्नी निकले। इस हत्याकांड से प्रदेश सरकार की किरिकिरी शुरू हो गयी थी। विपक्ष सदन में सुरक्षा ब्यवस्था पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। जिसपर योगी आदित्यनाथ ने भरी सदन में कहा था इसमे शामिल माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। पुलिस की टीम दो आरोपियों को यमलोक पहुंचा चुकी है। मुख्य आरोपी अतिक की पत्नी व उसके बेटे की तलाश थी। हत्याकांड के 45 दिन बाद झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में लगी यूपीएसटीएफ की टीम को असद व गुलाम हाथ लग गए। इन सभी को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर गोली चला दिए। इनके बाद एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग किया जिसमें दोनों ढेर हो गए।

उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page