सत्ता का नशा बीच सड़क पर खड़ा किया गाड़ी, पुलिस ने टोका तो कर गए बदसलुकी
चकिया कस्बा का मामला, अब आरोपी के पक्ष में कूदे मानिंद

Chandauli news : सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया की दरोगा से केवल बदसालुकी ही नहीं बल्कि वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। ज़ब दरोगा ने पुलिया हथकण्डा अपनाया तो बचाव में मानिंद भी कूद पड़े दोनों के बीच समझौता शुरू हो गया।
मामला चकिया थाना का है जहां कस्बा में खरीदारों की भीड़ लगी थी। उसी में एक तथाकथित नेता सत्ता दल का मोटरसाईकिल पर झंडा लगाये सरेराह अपनी gadi ख़डी कर दिए। जिसके कारण रास्ता सकरा हो गया। उधर सुरक्षा ब्यवस्था में निकले दरोगा जी अपनी जीप लेकर उक्त स्थान तक पहुंच गए। सारेराह गाड़ी खड़ा देख उन्होंने हुटर बजा दिया। पुलिस का हुटर बजने के बाद अन्य लोग इधर उधर हो गए। पटरी पर दुकान लगाए लोग बेतरीब ख़डी गाड़ियों को ठीक से लगाने लगे। इतने में कथाकथित नेता भी अपने गाड़ी के पास आ गए। अपनी गलती का एहसास करने की बजाय यहां तो सत्ता का नशा एस कदर चढ़ा है दरोगा से इस बात पर उलझ गए की हुटर क्यों बजा।

दोनों के बीच में इस बात को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दरोगा कि वर्दी फट गयी। इसके बाद दरोगा ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए नेता जी कों टांग लिए। मामला बाजार से थाना तक पहुंच गया अब पुलिस अपने हिसाब से कार्यवही अभी शुरू कि थी तब तक चंद मानिंद मामले में कूद पड़े। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। लेकिन मामला समझौते पर आ गया।