
चन्दौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धानापुर ब्लाक इकाई का गठन हुआ। जिसमें हिंगुतरगढ़ निवासी अमादपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक शमशेर सिंह को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया। पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय वाराणसी दौरे पर आये थे। जिन्होंने शमशेर सिंह के लिए हरी झंडी दिए थे।
इस दौरान मांडलिक मंत्री सकल देव सिंह,भदोही के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, वाराणसी के जिला महामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह, चंदौली के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, महामंत्री उपेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम इच्छा सिंह, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पाण्डेय, उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, शमशेर बहादुर सिंह, कैलाश प्रसाद, नियमताबाद के अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र विक्रम सिंह, ओमप्रकाश यादव, शाहबाज आलम खां, अभिषेक सिंह, दिनेश यादव, नवीन सिंह आदि अन्य उपस्थित रहे। उधर शमशेर बहादुर सिंह के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देने वालों में राम सिंह गहरवार, जगदीश सिंह, जैद अहमद, विजय बहादुर सिंह, धीरेंद्र सिंह, अतुल सिंह, अवधेश सिंह गुड्डू, अरविंद सिंह, शांतनु यादव, बृजेश सिंह, अभिषेक सिंह, नितोहर प्रसाद, ग्रिजेश दादा, लक्ष्मण प्रसाद आदि अन्य शामिल रहे।