डीएम ने बंद कमरे कि बजाय फिल्ड में काम करने का दी नसीहत
नाराज डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया को हटाने का दिया निर्देश

Chandauli news : जनपद स्तरीय अधिकारियो के लापरवाही का राज एक बार फिर से उजागर हुआ है। अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अपना माथा पकड़ लिए। शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हो रही रही। इसमें शिक्षा विभाग से बीएसए से लेकर खंड शिक्षा व सभी समन्यवय प्रतिभाग किये थे। बैठक में बीएसए ने प्रस्तावना से अवगत कराया इसके बाद ज़ब डीएम विन्दु बार जानकारी लेने शुरू किये तब बैठक में सब निरुत्तर रहे। पूरी तरह से मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया इसपर जिलाधिकारी खुद अपना माथा पकड़ लिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लताड़ते हुए कहा कि बंद कमरे से बाहर फिल्ड में जाएं।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान कुछ पैरामीटर पर प्रगति धीमी सुन काफ़ी नाराज हुए। उन्होंने संबंधित को निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, जर्जर भवनों की नीलामी, दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां है उसको पूरा कराने के लिए कहा । इसके अलावा जिन शौचालय में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था नहीं है वहां एबीएसए को बीडीओ से समन्वय कर उक्त कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए।
जांच के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने कि रिपोर्ट आख्या मिली थी जिसे बढ़ाने रैलियां निकाल कर अभिभावकों से मिले उनको जागरूक करते हुये बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करे।
ब्लाक वार समीक्षा में खण्ड शिक्षा अधिकारी चहनिया द्वारा लगभग सभी पैरामीटर पर सबसे खराब प्रदर्शन रहा। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया को हटाने का निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,उप जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।