कावड़ियों के वेश में तैनात रहेंगे विशेष पुलिस
डीएम व एसपी ने कमाडेंट के साथ स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण

Chandauli news : पंडित दीन दयाल स्टेशन पर सुरक्षा में लगे आरपीएफ व जीआरपी के बीच चल रहे शीत युद्ध को समाप्त कराने के लिए डीएम व एसपी कमाडेंट के साथ स्टेशन पर पहुंचे। जहाँ पुलिस अधीक्षक ने श्रावन मास में कावडियों के सुरक्षा में कोई चूक ण होव का हिदायत देते हुए कहा कि दोनों कर्मी रेलवे ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और पार्किंग एरिया जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौजूद रहेंगे।

बिहार प्रान्त व अन्य प्रान्तो से आने वाले कांवड़ियो काशी विश्वनाथ मंदिर पर जायेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर श्रद्धालु जायेंगे। ऐसे कोई आराजकता न फैलाने पाये इसके लिए विशेष टीम बनाएं। यह टीम भगवा ड्रेस में तैनात रहेगी। भीड़ के कारण रिजर्ववेशन कराये यात्रियों को कोई समस्या न होने पाये। आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने के साथ कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा कराये।

विशेष तौर पर फाटक, प्लेटफार्म पर सतर्कता बरती जाए। स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस बल का मॉकड्रिल कराने के लिए कहा । स्टेशन पर आग बुझाने वाले उपकरण रखे जाए। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तौर पर पुलिस बल की तैनाती की जाए। किसी को भी प्लेटफार्म पर यात्रियों पायदान पर बैठ कर यात्रा न करने दें।