कंटेनर में मिला 20 पड़वा 43 भैंस, दो अभियुक्त चापड़ के साथ गिरफ्तार

Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गौ वंश से भरा एक कंटेनर बिहार से जाने वाला है। सूचना के बाद पुलिस लीलापुर के समीप बैरियर लगाती तब तक गाड़ी पार हो गयी। दूसरी टीम इलिया मोड़ के समीप बैरियर लगाकर कंटेनर को रोका तो उसमें भारी संख्या में लदे हुए भैंस व पड़वा मिले। जो कानपुर जा रहे थे।
पुलिस के पकड़े गये कंटेनर संख्या (UP21AT1065) से 20 राशि पडवा, 41 राशि भैंस जीवित, 02 राशि मृत भैंस व 02 चापड़ की बरामदगी करते हुए 02 शातिर तश्कर मिले। जिनकी पहचान जाकिर नि0 ग्राम बरवाना थाना विनौली जिला बागपत उम्र करीब 40 वर्ष व मो0 रिहान S/O आरीफ नि0 ग्राम दुबेडी थाना बुढ़ाना जनपद मुज्जफरनगर उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई।