नगर पंचायत, पीडब्लू डी व पंचायत विभाग को कल से जन्मस्थली पर पहुंचने का निर्देश

Chandauli news : अघोर परम्परा के जनक अघोरेश्वर भगवान कीनाराम तीन दिवसीय जन्मोत्सव का कार्यक्रम उनके पैतृक निवास स्थान बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ में भाद्र पद मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि से मनाया जाता है। जिसमें देश के कोने कोने से विभूतियाँ यहां मत्था टेकने आते है। यहां तक कि सूबे के मुख्यमंत्री व गोरखपुरपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी पहुंचते है। सरकार के कई मत्री भी हाँथ बांधे बाबा खड़ा रहते है।

तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम को कमेटी सुव्यवस्थित कराती है. सुरक्षा ब्यवस्था कि जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन कि होती है. लेकिन अब सूबे के मुखिया का पदार्पण होने लगा है। यहां तक कि इस स्थान को पर्यटन विभाग ने पर्यटक स्थल घोषित कर दिया है। जिसके तहत कार्य सुचारु है।

इन सभी के बाद अब यह कार्यक्रम मठ कि बजाय जिला प्रशासन का भी हो गया है. जिसकि तैयारी व सुरक्षा के ब्यापाक इंतजाम को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुआ. यहां पहुंचे डीएम चन्द्रमोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीडीओ आर जगत साईं राम, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ स्नेहा तिवारी व कमेटी के लोग के साथ बैठक हुए. इसके पूर्व तैयारी, कार्यक्रम स्थल आदि का अवलोकन किया गया।
बाबा कीनाराम के चरणों में शीश नवाते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रार्थना किया। पुलिस अधीक्षक को छोड़कर डीएम, सीडीओ, एसडीएम व सीओ सभी लोंगो का यह कार्यक्रम का पहला अनुभव है। एक एक प्वाईंट को जिलाधिकारी ने बारीकी से देखा. इसके बाद कुछ कमियों को दूर करने के लिए नगर पंचायत, जिला पंचायत व स्वास्थ्य कि टीम को भेजकर कमियों को पूरा कराने का निर्देश दिये। वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सीओ से पिछले तीन वर्ष के तैयारी का समीक्षा करने का निर्देश दिये।