नगर निगम के कर्मचारियों से साफ कराया गया था नाला, नहीं निकल रहा नाभदान का पानी

Chandauli news : सावन के पहले दिन उमस से राहत देने के लिए इंद्र देव ने फुहार के साथ बरसात शुरू किया। जिसका असर रहा कि मात्र 15 मिनट के बरसात में मुख्यालय का सड़क ताल तलैया में तब्दील हो गया। बरसात बंद होने के बाद सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफ़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।
नगर में पानी निकासी के लिए बना नाली नाला पूरी तरह से चोक कर गया है। हल्की बरसार के बाद ही नाली का पानी घरों में जाने लगता है. जिसकी शिकायत कई बार किया गया लेकिन कोई कर्यवाही नहीं हुई। हालांकि जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग व सदर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम से सफाई कर्मचारी बुलाकर नाला साफ कराया गया था लेकिन पहली बरसात में ही सब चोक कर।