पुलिस अधीक्षक ने दो थाना प्रभारी का कार्यक्षेत्र बदला

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार के दिन दो थाना प्रभारियों कि छुट्टी कर दी। इसमें अलीनगर के इंस्पपेक्टर विनोद कुमार मिश्रा को हटाकर इनके स्थान पर पेशकार (रीडर ) अनिल कुमार पाण्डेय को अलीनगर का प्रभारी बनाये है। वहीं नौगढ़ थाना प्रभारी रमेश यादव को हटाकर उनके स्थान पर तत्कालीन टीआई रहे सुरेंद्र यादव को नौगढ़ भेजा गया। विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ तथा रमेश यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल भेजा गया है।