सीएमओ को कारण बताओ नोटिस, डॉक्टर के खिलाफ जांच का आदेश

Chandauli news : सीएमओ साहब के सबसे करीबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने अपने कर्मचारी के विदाई में जमकर नाचे। अंदाज उनका ऐसा था जैसे वह इसके पूर्व किसी क्लब के मेंबर रहे हों। कर्मचारी भी अपने प्रभारी के अंदाज से फुले नहीं समा रहे थे। महिलाओं के उत्साह व खुशी को देख प्रभारी अंदर से इस तरह आनंदित हुए कि एक महिला का दुपट्टा मांग लिए। हालांकि मौज मस्ती का यह वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो गया जिसका जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ को करण बताओ नोटिस व चिकित्सक के खिलाफ जांच कर कार्यवाही का आदेश जारी कर दिए।

पिछले दिनों जिलाधिकारी ने सदर चिकित्सालय का जांच किये थे। जिसमें काफ़ी अनियमितता मिली थी इसपर सीएमओ से उक्त चिकित्सक के लापरवाही पर हटाने का निर्देश सीएमओ को दिए थे। जिलाधिकारी के सम्मुख अपने लचकदार शरीर के साथ उपस्थित एस कदर उनके आदेश पर प्रतिक्रिया दिए जैसे तत्काल कार्यवाही निश्चित है। सीएमओ कर तत्परता वाले अंदाज को देख जिलाधिकारी भी पूरी तरह से संतुस्ट हो गये कि इनके मातहत उनके आदेश पर गंभीर है। लेकिन जिलाधिकारी को अपने मातहतों के तीन चार तरह के चेहरे का आभास नहीं था। तब तक लापरवाह चिकित्सक का एक अश्लील गाने का वीडियो वायरल हो गया। अभी भी चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं हुई एस बात से काफ़ी नाराज जिलाधिकारी ने सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। अब अपने गले में फंदा पड़ने के बाद सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम जांचा के लिए लगा दिए है।