स्वाट सर्विलांस कि टीम ने शराब कि बोतलों से भर दिया चकिया थाने का मलखाना
चकिया थाने मे ट्रक से उतरी 5875 लीटर अवैध शराब
Chandauli news : सर्विलांस व स्वाट कि टीम ने एक बार से शराब कि बड़ी खेप पकड़ी है। जिसे चकिया थाने के मलखाना में जमा कराया गया। इसकी जानकारी हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट व सर्विलांस कि टीम के साथ चकिया एसओ शराब पकड़ने में लगे रहे. उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पंजाब मॉडल कि शराब बिहार जा रही है। एसओ के जानकारी और स्वाट टीम सहयोग में लग गयीं। टीम की संयुक्त कार्यवाही से मुहम्मदाबाद के समीप तिरपाल बंधा एक ट्रक मिला।
जिसकी जाँच पड़ताल कि गयीं तो l ट्रक न0 JH10AG6629 में शराब की पेटी पायी गयी व पेटियों पर मैकडोवेल, इम्पीरियल ब्लू लिखा गया। जिसमें 750 ML, व 180 ML RESERVE GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY पाया गया तथा Mc Dowells No 1 750 ML, FOR SALE IN PUNJAB ONLY पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सतनाम सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी बालाचक थाना व जनपद तरन तारन पंजाब उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 58/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।