आंधी पानी से किसानों का टूटा “कमर”
Chandauli news : गुरुवार को किसानों का कमर तोड़ने के लिए आकाश मार्ग से बज्रपात हुआ। तेज आंधी पानी के थपेड़ों ने गेहूं कि ख़डी फसल को चौपट कर दिया।

बुधवार कि रात्रि 01 बजे से प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश शुरू हुआ। जो गुरुवार के दोपहर तक जारी रहा। लखनऊ में तड़के सुबह बारिश इस कदर हुआ कि पूरा अंधेरा छा गया। गाड़ियों को लाईट जलाकर सड़क पर चलना। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर तेज धारा बहने लगा। प्रदेश कि राजधानी में ख़राब हुआ मानसून 04 से 06 घंटे में ही पूर्वांचल के अन्य जिलों में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया।
दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने अपना घेरा बनाकर खर बरपना शुरू कर दिया। तेज आंधी पानी से खेतो में काट कर छोड़े गए गेहूं का गट्ठर दूसरे के खेत में चला गया। जबकि ख़डी फ़सल पानी से जमीन पकड़ लिया। पूरी तरह से तैयार फ़सल आँखों के सामने कि नष्ट होते फ़सल को देख किसान खून का आंसू रोने को विवश हो गए।
उधर बेमौसम बारिश के आपदा पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को फ़सल के नुकसान का मूल्यांकन कराकर मुआवजा देने का निर्देश दिए है।