
चन्दौली, स्वाट व सर्विलांस की टीम को मिली सफलता
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस को सर्विलांस व स्वाट की मदद से शराब से भरी दो स्कॉर्पियो के साथ तश्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनों वाहनों के तलाशी में पुलिस को कुल 57 पेटी में 543लीटर शराब मिला है। स्कॉर्पियो के साथ दो तश्कर भी पकड़े गए जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया।

सर्विलांस की टीम को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से कुछ शराब तश्करों के विषय मे सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस जिलाचिकित्सालय से पूर्व जीटी रोड़ के सर्विस लेन पर जहाँ से गाड़ियां जा रही है। वहीं पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को एक झारखंड नम्बर की एक स्कॉर्पियो संख्या जेएच 12K0303 व उसके पीछे एक सफेद कलर की गाडी संख्या जेएच 01 v 1793 को पुलिस ने रोका।

दोनों गाड़ियों में शराब की पेटी भरी थी। पुलिस दोनों वाहनों को मय ड्राइवर सहित कोतवाली ले आयी जहाँ पूछताछ व तलाशी में 10 पेटी बीयर,19 पेटी रॉयल प्राइमर, 18 पेटी रॉयल स्टेज व 10पेटी इम्पीरियल ब्लू मिला। दोनों वाहन से तीन तश्कर पुलिस के हत्थे लगे जिसमें निरंजन कुमार नेवादा, दीपक कुमार पाटलीपुत्र व विमलेश यादव राजीव नगर पटना को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
टीम में यह लोग रहे शामिल
निरीक्षक राजीव कुमार कोतवाली सदर, श्याम जी यादव प्रभारी सर्विलांस, शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वाट, एसआई शैलेन्द्र प्रताप, एसआई सूरज सिंह, एसआई अमित कुमार मिश्रा, एसआई राघवेंद्र सिंह, एसआई रविन्द्र के अलावा कांस्टेबल विजय व शब्बीर उपस्थित रहे।