पुलिस का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस तो पब्लिक करने लगी गाली गलौज
अलीनगर थाने के ताराजीवनपुर का मामला, एसपी ने बैठाई जांच

Chandauli news : अलीनगर के ताराजीवनपुर चौकी इंचार्ज पंकज सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गये। ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों को पकडकर ग्रामीण बैठाये थे। जिसकी जानकारी पुलिस को दिया गया लेकिन चौकी इंचार्ज ना ही अलीननगर कि पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी को जानकारी दी गयी। इसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने एसपी को सूचना देने पर पीड़ितों के साथ गाली गलौज व मारपीट किये। पुलिस का आरोप है कि ग्रामीण पुलिस से बदसलुकी और गाली गलौज कि उसके बाद मामला बिगड़ा।

अललीनगर के महादेवपुर कनेरा में रात्रि को चोरी कि नियत से दो युवक घर में घुस गये. जिसे ग्रामीण पकड़ लिए। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी के बाद भी पुलिस कि सक्रियता यह रही कि चोरों के पकड़ने कि सूचना पुकीस को पब्लिक देती रही लेकिन अलीनगर कोई फर्क ही नहीं पड़ा। लगभग दो घंटे तक पुलिस वीआईपी ड्यूटी का रोना रोते रही। स्थिति यह हुए कि किसी ने एसपी को इसकी जानकारी दे दी। फिर क्या था पुलिस हिरण हो गयी। कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज पंकज सिंह मौके पर पहुंच गये. हलांकि यह बात उन्हें नागवार लगी कि कप्तान को कैसी सूचना दे दिया।
शायद एक फोन के कारण उनके जश्न ए शाम में बाधा उत्पन्न हो गया। साहब का मूड ऑफ़ हो गया और मौके पर पहुंचकर यह खीज निकालने लगे। घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करना व घर के पुरुष पर लाठी बरपाते हुए चौकी तक ले आये। इसके पूर्व भी इनकी शिकायत कर्ता से मारपीट कि कहानी है. उस समय औद्योगिक नगर से भाजपा के एक नेता के शिकायत पर हटाये गये थे। तीन से चार दिन पीआरओ बनने के बाद ताराजीवनपुर का चौकी दिया गया था। हलांकि कनेरा कि घटना पर पुलिस का कहना है कि पहले पब्लिक के लोग गाली गलौज किये। मारपीट पर भी लमबंद थे।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिए है।