प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी ने एएनम के विदाई में लगाया ठुमका
लापरवाह प्रभारी को डीएम ने हटाने का दिया था निर्देश

Chandauli news : जिलाधिकारी का आदेश मतलब शासन का आदेश होता है. लेकिन जिले के कई अधिकारी डीएम के आदेश को ठेंगे पर रखते है। इसमें पहले नंबर पर आते सीएमओ। अपने लचकदार शरीर व वाकपाटूटा से अपने कारनामें पर सफल है। ग्रामीण क्षेत्र का अयोग्य केंद्र हो या फिर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों से एक ठीक ठाक सेवभाव से ड्यूटी कि छूठ दिए हुए है। ऐसे चिकिस्तक अस्पताल के बजाय अपना निजी चिकित्सालय चला रहे है।
लापरवाही का आलम यह है जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग पिछले दिनों ख़राब स्वस्थ्य ब्यवस्था पर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सदर व चहनियां के प्रभारी को हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सीएमओ के सबसे करीबी माने जाने वाले पीएचसी प्रभारी पर डीएम के आदेश के बाद भी कार्यवाही न होने पर मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया। यहां तक कि मंगलवार के दिन एएनएम के विदाई में डॉक्टर साहब जमकर ठुमके लगाए. डॉक्टर के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो गया है।