फायर ब्रिगेड कि गाड़ी लेकर पहुंचे अग्निशमन कर्मी आग पर पाया काबू
आग लगी कि घटना विभाग में बनी चर्चा का विषय

Chandauli news : डीडीयू नगर रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार के तड़के सुबह आग लग गयीं। आग इतनी जल्दी विकराल रूप पकड़ ली कि देखते ही देखते पूरा कार्यालय आग का गोला बन गया। संयोग रहा आग लगने कि जानकारी के बाद कुछ ही दूरी पर स्थित कोतवाली के पास स्थित फायर ब्रिगेड के लोग खाली रास्ता होने के कारण चंद समय में ही मौके पर पहुंच कर अगर पर काबू पा लिया। अन्यथा पूरी बिल्डिंग आग के चपेट में आ गयी होती। अचानक आग लगी कि घटना विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। आग से कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन अभी नहीं हो सका है।
कुछ दिन पहले अभी सीबीआई के छापेमारी से सुर्खियों में आया डीआरएम कार्यालय सीबीआई के रडार पर ही है। इसी मामले में तत्कालीन डीआरएम का ट्रांसफर हो गया। इसी बीच शुक्रवार को कार्यलय में आग लगी कि घटना चर्चा का विषय बन गया। आग कि चपेट में आने से पूरा कार्यालय जलकर खाक हो गया है. इसमें कई महत्वपूर्ण पत्रावली भी जल गयीं है। लेकिन अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है।