महिला दिवस पर कस्तूरबा की बच्चियों ने हुनर का दिया परिचय
Chandauli news: महिला दिवस पर शनिवार को सदर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कस्तूरबा की बच्चियों ने नोडल सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी डॉ सपना अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के सम्बोधन में कहा की आज के परिवेश में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। घर चलाने से लेकर देश चलाने, मोटरसाईकिल से लेकर हवाई जहाज चला रही है।

इस दौरान कस्तूरबा की छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय देते हुए कई तरह की स्टाल लगायी थी जिसमें सोलर प्लेट से विद्युत उत्पादन, जेसीबी, सौर मंडल का संचालन कार्यक्रम के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियां, आत्मरक्षा प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया था जिसका उन्होंने अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रत्येक विकासक्षेत्र द्वारा मीना मंच के विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें ब्लॉक नोडल एवं जनपद नोडल को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक विकासक्षेत्र से 10-10 मीना सुगतकर्ता एवं पॉवर एन्जिल्स को उनके द्वारा किये गए कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिकायल भारती प्रभारी बेसिक, मनोज यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद, श्रीकृष्ण गोपाल तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्दौली, अनिता, जयप्रकाश, सुभाष यादव, इन्दु श्रीवास्तव, वन्दना वर्मा, सुनीता पाण्डेय, सुमन द्विवेदी, रक्षा रानी सिंह, विमला देवी, सुनील केशरी, सुदामा यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्याधर मिश्रा तथा संयोजन अमिता श्रीवास्तव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा चन्दौली द्वारा किया गया।
