कचहरी के पास आये दिन लग रहा जाम, ट्रैफिक थाना दोनों बेखबर

Chandauli news: पुलिस भी वहीं और जगह भी वहीं केवल बदले तो इंचार्ज। जिसके बाद पूरी ब्यबस्था ही बदल गयी। आये दिन कचहरी के पास जाम लग रहा लेकिन चंद कदम कि दूरी पर बैठे पुलिस के लोग केवल पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आने व जाने का राह देखते है। जैसे ही बड़े गेट के अंदर गाड़ी प्रवेश कि वैसे ही ड्यूटी वाले मधमस्त होकर घूमने लगते है। यहां जनता कराह रही है। प्रभारी कि स्थिति यह है उनसे शिकायत करने वाले को प्रभारी के प्रवचन से कंन्फ्यूज हो जाता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस कि बजाय किसी प्रवचन कर्ता के यहां तो फोन नहीं न कर दिया।

न्यायालय के आस पास आड़े तिरछे वाहन खडे रहने से पहले जाम कि स्थिति रहती थी। जिसे ठीक करने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने इस दुर्व्यवस्था को ठीक करने के लिए खास रूचि दिखाते हुए बकायदे कई ब्लाक बनावाये। जो वादकारीयों अधिवक्ताओं के नाम से था। एक दो दिन तक नई व्यवस्था के तहत अधिवक्ता गाड़ियों को आड़े तिरछे खड़ा भी किये लेकिन तत्कालीन एसपी ने भी नियम क़ानून का हवाला देते हुए दुर्व्यवस्था को ठीक करने को ठान लिए। स्थिति यह हुआ कि हर एक ब्लॉक के सामने सिपाही कि ड्यूटी स्पेशल पुलिस लाईन से लगती थी। स्थिति यह हो गयी कि सड़क बिल्कुल खाली हो गया। लेकिन डॉक्टर अनिल कुमार के जाने के बाद ब्यवस्था फिर से चरमरा गयी।