जजिया कर बढ़ाने के बाद मनमाना हुए टेम्पो चालक

Chandauli news : जनपद में यातायात व्यवस्था चरमा गयी है। आये दिन जाम पर सड़क चौडीकरण का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ने वाले अब ओवर लोडिंग पर क्या बहाना बनाएंगे यह तो वही जाने।
फिलहाल सूत्रों का कहना है कि टेम्पो स्टैंड से मिलने वाले कर को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक अब पुलिस के लगाम से दूर हो गये है। 3 सवारी के परमिट पर पांच से छः सवारी तो पुलिस पीकेट के पास ही भरते है। इससे भी उनका दिल नहीं भरता है तो पीछे लटका भी ले रहे। उधर पब्लिक का भी क्या ही कहना पैसा देने के अब्दुल भी अपने जान जोखिम में डालकर यह लोग भी यात्रा कर ले रहे है।
पुलिस के लापरवाही का आलम यह है चकिया तिराहे पर दर्जनों कि संख्या में यातायात और सिविल पुलिस के लोग ड्यूटी में रहते है। यहीं नहीं आज कल जिला मुख्यालय पर बकायदे सीसीटीवी फुटेज कि मॉनिटरिंग हो रही है। प्रभारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस कर्मी कि ड्यूटी लग रही है। बावजूद बेखौफ़ टेम्पो चालक सवारी ढो रहे है।