
घर मे सोते रहे परिजन, चोर खंगालते रहे घर
Chandauli news: धानापुर में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गयी है। रविवार को चोरों ने पसहटा गांव में एक घर को निशाना बनाया। घर के अंदर रखे 50 हजार नकदी सहित लाखो रुपये का आभूषण ले गए। घटना की जानकारी भुक्तभोगी को सुबह हुई। भुक्तभोगी इसकी जानकरी डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लग गयी है।
पासटा गांव के कृष्णा यादव कोलकाता की निजी कंपनी में कार्य करते हैं । परिजन यहां पर रविवार को खाना खाने के बाद सब कमरे में सो रहे थे की चोर छत के रास्ते घर में घुसे बंद कमरों की चाबी लेकर पूरे घर को खंगाला लिया। जिसमे आलमारी में रखे 50 हजार रुपया नकदी व लगभग दो लाख से ऊपर का आभूषण ले गए। भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। जिसकी जाच पड़ताल चल रही।