सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दूसरा होलिका कराया स्थापित
Chandauli news : होली को लेकर भले ही पुलिस कुछ लोंगो के साथ बैठक कर शांति ब्यवस्था स्थापित करने में लगी है। लेकिन अराजक तत्वों पर कोई वैधानिक कार्यवाही न होने से यह माहौल बिगाड़ने में पीछे नहीं हट रहे। कुछ एस तरह कि घटना शनिवार कों तड़के सुबह पुलिस कों मिली जिसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ग्रामीणों में तनाव का माहौल था। हलांकि पुलिस ने मामले कों संभालते हुए अराजक ब्यक्तियों कि तलाश शुरू कर दी है।

सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेनुवट गांव में अराजकतत्वों में होलिका में आग लगा दिया. जिससे एक सप्ताह पूर्व ही होलिका जल उठी। इसकी जानकारी होने के बाद लोग बाल्टी आदि लेकर पहुंचे इसके पहले ही पूरी तरह जलकर खाक हो गयीं।
इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस कों दिया गया इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पट पहुंचकर ग्रामीणो को समझाते हुए पुनः होलिका स्थापित कराने का भरोसा देते हुए शांत कराया। इसके साथ ही जो लोग भी ऐसा कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।