बाराबंकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनात रहे राजपल्ली का हुआ प्रमोशन
Chandauli news : शासन ने तीन आईएस ऑफिसरों का स्थानांतरण किया है। इसमें गाजियाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता का सीडीओ के पद पर हुआ प्रमोशन रुक गया। अभी वह गाजियाबाद कि ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहेंगी। सीडीओ बिहीन चंदौली के लिए आईएस ऑफिसर राजपल्ली जगत साईं को बाराबंकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से प्रमोशन किया गया है।

राजपल्ली जगत साईं के विषय में बताया जाता है कि यह आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक मजबूत इच्छा शक्ति वाले अधिकारी है। आईएस कि परीक्षा इन्होने 05 वीं प्रयास में सफल किया।
रल्लापल्ली जगत साई का मानना है कि असफलता आपकी सबसे अच्छी शिक्षक हो सकती है। पांचवे प्रयास में उन्होंने न केवल परीक्षा पास की है बल्कि ऑल इंडिया में 32 वीं रैंक हासिल की। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू में 200 और लिखित परीक्षा में 804 नंबर समेत 1004 नंबर प्राप्त किए हैं। उन्होंने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी पास नहीं किए थे। दूसरे प्रयास में वे इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे थे, लेकिन पास नहीं हो पाए थे। उन्होंने बताया कि अपने पहले प्रयास में, वे अकादमिक ज्ञान की कमी से नहीं अपनी प्रतिस्पर्धा को कमज़ोर करने की वजह से असफल हुए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धैर्य और दृढ़ता ऐसे गुण हैं जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि हर छोटी गलती की जांच करें और अपनी कमियों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी खूबियों को मज़बूत करें।