पुलिस को पीड़ित ने दी जानकारी, मौके पर पहुंची सैदराजा पुलिस चार को लिया हिरासत

Chandauli news: सैदराजा में गुरुवार को सरेराह हिन्दू महिला के साथ गैर हिन्दू युवकों ने छेड़खानी व मारपीट किया। जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्ष से भारी भीड़ मौके पर जुट गयी है।
दुधारी कि पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शाम साढ़े 5 बजे बाजार से दवा लेकर अपने घर जा रही थी । कादिर ट्रेलर के घर के सामने उसकी स्कूटी में फिरोज ने जानबुझकर टक्कर मार दी। मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे गाली-गुप्ता देते छेड़खानी करते हुए कपड़े खींचने लगा। इसी बीच मेरी पति ऑफिस से घर आ रहे थे। उन्होंने ज़ब विरोध किया तो फिरोज पुन मैसूर, रोजन पुन मंसुर, कादिर पुत्र खलील, हमजा पुत्र खलील, हसरत पुत्र खलील सहित आठ दस कि सख्या में अन्य लोगों ने लोह लोहे कि राड व धारधार हथियार चापड़ के साथ हमला कर दिए। लोगो ने मेरे साथ छेडखानी भी किया तथा धमकी दिये कि दुबारा इस रास्ते से आयी तो जिन्दा नहीं वापस जाओगी। शिकायत के बाद पुलिस चार लोंगो को हिरासत में ले ली है। उधर मौके पर सीओ सदर भी पहुंच गये।