
नेत्र शिविर में गरीबो का हुआ ईलाज
चन्दौली। मातृ भूमि सेवा संस्थान व आरके नेत्रालय के सौजन्य से नौगढ़ क्षेत्र के जंगलों में जीवन यापन कर रहे गरीबो के आंख का निःशुल्क ऑपरेशन व चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार को शहाबगंज में होता है। इस दौरान कैम्प में पहुंचे शहाबगंज एसओ मिर्जाबेग रिजवान ने कहा कि संस्था व अस्पताल द्वारा जो पुनीत कार्य किया जा रहा है वह किसी मंदिर में पूजा व मस्जिद में नमाज पढ़ने से भी बढ़कर है।

उन्होंने कहा कि गरीब बेबस व लाचार व्यक्ति को भी बेहतर ईलाज का अधिकार है। लेकिन अब सेवा भाव की जगह निजी अस्पताल केवल धनार्जन का साधन बन गए है। ऐसे में यह गरीब केवल मन मे सोच कर रह जाते है। उनके इस मनोदशा को संस्थान के सदस्यों व डॉ ओझा ने समझा है। बेहतर ईलाज बिना पैसे का अनवरत जो मुहिम चल रही है यह किसी यज्ञ से कम नही।
शिविर में प्रमुख रूप डा.अमरेश,डा.शहजाद, चन्द्रशेखर शाहनी, रीता पाण्डेय,अजय सिंह, बिपिन, नरेन्द्र भूषण तिवारी, रामबोला तिवारी, नन्दलाल प्रजापति, मिट्ठू बाबा, सुमंत कुमार मौर्य, सत्यानंद रस्तोगी,आयुष राम ,राहुल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे। आभार संस्थाध्यक्ष संजय सिंह ने प्रकट किया।