राष्ट्रीय महिला आयोग कि सदस्य ने सुनी फरियाद
आयोग कि सदस्य के सुनवाई में पहुंचे डीएम व एसपी
chandauli news : राष्ट्रीय महिला आयोग कि सदस्य डॉक्टर अर्चना मजूमदार ने शुक्रवार को डाक बंगला गेस्ट हॉउस में जन चौपाल लगाकर फरियाद सुनी। इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं के अपराध में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। पीड़ित थानो का चक्कर लगा रही है। लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। इस मामले कि जानकारी होते महिला सदस्य भड़क गयीं। आयोग कि सदस्य ने पुलिस अधीक्षक से लापरवाह पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराएं।

जनपद में महिला शिकायत कि 33 लंबित प्रकरण सामने आया जिसमें पीड़िता कार्यालयों का चक्कर लगा रहें है। इसमें की गयी उन वादकारियों में से 19 वादकारी उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त 07 नये प्रकरण भी सम्मिलित हुए। आयोग कि सदस्य ने कहा कि देश में 30 हजार मामले घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना तीन तलाक के मामले लंबित है। यह ऐसे प्रार्थना पत्र है जो आयोग के समक्ष पहुंच नहीं पाती है। डॉक्टर अर्चना मजूमदार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, उप-जिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।