जिन्हे रंग से है परहेज वह अपने घर में रहे – सीओ

News desk : होली व जुम्मा कि नमाज एक दिन पड़ रही है। इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानो में पीस कमेटी कि बैठक अधिकारी कर रहें है। ऐसे में सम्भल के एक सीओ ने पीस कमेटी कि बैठक में कहा कि जुम्मे कि नमाज वर्ष में 52 बार पढी जाती है होली वर्ष में एक बार आता है। ऐसे में जिनको रंग से एलर्जी है वह अपने घरों में रहें। इसके साथ ही सीओ ने हिंदू समुदाय के लोंगो से कहा कि जिन लोंगो कों रंग से एलर्जी है उन्हें रंग ना लगाएं। ऐसा करने से क़ानून ब्यवस्था विगड़ता है तो ऐसे लोंगो से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। सीओ ने कहा कि कई कलर के गुलाल लगाने के बाद लोग बोलते है कि बुरा ना मानो होली है। एक दूसरे कों गुझिया व मिठाई खिलाते है। वैसे ही रमजान में ईद के दिन भी लोग एक दूसरे से गले मिलते है भाई चारा निभाते है। वहां भी सेवई व कई तरह के लजीज ब्यंजन बनते है। एक दूसरे के त्यौहार का मुख्य उद्देश्य यह है कि भाई चारा बढ़ाना।