हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर पुलिस कर रही सत्यापन

Chandauli news : धान के कटोरे से विख्यात जिले में अपराध करने वालों कि संख्या भी ठीक ठाक है। पहले जहाँ मेहनतकश किसान होते थे लेकिन अब असमाजिक कार्य कि दिलचस्पी ने इन लोंगो को हिस्ट्रीशीटर के श्रेणी में शामिल कर दिया। जिनकी संख्या 57 हो गयी है।

पुलिस के रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर बने इन लोंगो पर पुलिस अधीक्षक कि निगाह टेंढी हो गयी है। पिछले दिनों डीआईजी ने समीक्षा बैठक में यह संदेश दिया था कि किसी भी स्थिति में ऐसे लोंगो के साथ ढीलाई न बरतें। जिसके बाद रविवार के दिन साप्ताहिक अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में रात्रि में थाने कि जीप अचानक इन सभी के घरों पर दस्तक दिया. जिससे अपराध में सम्मिलित होने वाले लोग डरे सहमें रहे।

लूट, छिनैती कि घटना ना होने पाए इसके लिए विशेष रुप से हिदायत दिया गया। जिसमें सीओ डीडीयू नगर ने 01, क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा 01, क्षेत्राधिकारी नौगढ द्वारा 01 के अलावा थाना प्रभारियों में चन्दौली-03,थाना सैयदराजा-06, थाना कन्दवा-03, थाना अलीनगर-03, थाना मुगलसराय-04, थाना बबुरी-03, थाना सकलडीहा-03, थाना बलुआ-04, थाना धीना-03, थाना धानापुर-03, थाना चकिया-04, थाना इलिया-02, थाना शहाबगंज-04 थाना नौगढ़-04 व थाना चकरघट्टा-03 हिस्ट्रीशीटर्स का सत्यापन किया।