वाराणसी जाते समय रिंग रोड़ के समीप सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर

Chandauli news : चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड ब्रिज के पास सड़क हादसे में घायल भूपौली चौकी के सिपाही वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई। जबकि चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी और कैली गांव निवासी सोनू पांडे का ईलाज चल रहा है।
भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह अपने पत्नी व सिपाही वीर बहादुर के साथ वाराणसी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड ब्रिज के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार से उनकी वैगन आर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 32 वर्षीय सिपाही वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई। घायलों को तत्काल वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है । वीर बहादुर सिंह अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले थे और 2018 बैच के सिपाही थे।