मुगलसराय व सकलडीहा के आधा दर्जन गांव में ही पहुंच पाये मंत्री
धानापुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटा सामग्री

Chandauli news : गंगा के जल स्तर में बढ़ोत्तरी के के कारण चार दिन से प्रभावित लोंगो के बीच पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने जमीनी हकीकत को देखा। पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री के साथ साथ किसानों के फसल का सर्वें कराने, मकान के नुकसान का सर्वें कराने के लिए जिलाधिकारी से कहा।

दो दिवसीय दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री संजीव गोंड़ ने बुधवार को चहनिया क्षेत्र के रामपुर, हरधन, हसनपुर गांव पहुंचे थे। राहत सामाग्री, खाद्य सामाग्री, लंच पैकेट, बाढ़ चौकियों की सक्रियता, नाव नाविको की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए एसडीएम सकलडीहा एवं सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि

प्रभावित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखते हुए उनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा आदि कि ब्यवस्था कराएं। इसके साथ ही पशुओं में रोग न फैलने ओये इसके लिए टीकाकरण कराएं। राहत शिविर में कोई भी भूखा न रहने पाये इसके लिए राहत शिविरों में लंच पैकेट, नाश्ता व बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी कराय जाय। गंगा के जल स्तर में कमी आते ही मच्छर व कीटनाशक दवाओं की छिड़काव व फागिंग आदि कराया जाएगा।
वहीं सैदराजा विधायक सुशील ने बुद्धवार को विकास खंड धानापुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम नरौली के प्राथमिक विद्यालय मे बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया। बाढ़ राहत सामग्री मे कुल 16 प्रकार के समान थे आटा, चावल, चना, नमक, तेल, बिस्किट, लाई, दाल आदि विधायक ने कहाँ कि इस दुःख कि घड़ी मे सरकार जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितो के हर संभव मदद के लिए कटिबंद्ध है औऱ इस विपत्ति में सब लोगों को मिलकर मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रमेश द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, कानूगो गयासुद्दीन, लेखपाल अरुण अवस्थी,गोपाल बिन्द, धर्मेंद्र निषाद, राधेश्याम निषाद,रमेश कुमार यादव