न्यायालय से वारंट जारी होते घर पर नोटिश चस्पा करंव पहुंची पुलिस

Chandauli news : चुनार थाने से चिह्नत गौ तस्कर के घर बुधवार को चुनार कि पुलिस कुर्की आदेश चस्पा करने पहुंची। अलीनगर पुलिस के साथ चुनार अपराध निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव मुकदमा अपराध संख्या 376/2025 धारा 3/5 ए / 8 गोबध निवारण अधिनियम वह 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गोविंद गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी जन्सो की मड़ई (गंज ख्वाजा) थाना अलीनगर जनपद चंदौली के विरुद्ध न धारा 84 बीएनएसएस के आधार पर अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। अभियुक्त गोविंद गुप्ता न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं होता है तो उसके घर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।