अयोध्याउत्तर प्रदेशखेलगोरखपुरचंदौली
50%मतदान वाले बूथों पर पहुंच रहे अधिकारी मतदान के लिए कर रहे जागरूक

सकलडीहा बीडीओ ने भोजापुर में लगाया चौपाल
Chandauli news: पिछले लोकसभा में मतदान प्रतिशत कम रहने वाले बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारी गांव गांव चौपाल लगा रहे। ग्रमीणों को जागरूक कर रहे जिससे वोट प्रतिशत बढाया जा सके।

सोमवार को सकलडीहा बीडीओ केके सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गणेश अहिर के साथ बूथ पर पहुंचकर लोंगों को अधिक से अधिक मतदान के करने के लिए प्रोत्साहित किया। केके सिंह ने कहा कि मतदान करने का अवसर पांच वर्ष में एक बार आता है। इन एक दिन के निर्णय से पांच वर्ष तक सरकार चलती है। ऐसे में अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान तारकेश्वर सिंह, राजू, मान सिंह, आलोक सिंह, आशुतोष सिंह आदि उलस्थित रहे।