
चन्दौली। ग्राम्या संस्थान गुरुवार को स्वास्थ्य चिंतन को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नौगढ़ से सुदूर जंगल से आये लोंगो के विषय पर बात कर रही थी। उनके बातों को गम्भीरता से सुनने की बजाय स्वास्थ्य विभाग के हाईकमान फोन पर ब्यस्त रहे। पूरे कार्यक्रम में इतना भी फुरसत नही मिला कि संस्थान ने मुख्य अतिथि के रूप में स्मृति चिह्न को लेते वक्त भी अपने आप को फोन से दूर रख सकें।

ग्राम्या संस्था चकिया व नौगढ़ के गरीब लोंगो के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य के लिए कार्य करती है। खासकर उन गरीब युवतियों को उनके जीवन मे बदलाव आदि के विषय मे जागरूक करती है। स्वास्थ्य को लेकर उनके अधिकार को बताती है। गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर “सबका स्वास्थ्य चिंतन” विषय पर गोष्ठी का आयोजन जिलाचिकित्सालय के सभागार में किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि सीएमओ थे। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के लोंगो ने कहा कि निजी या सरकारी अस्पतालों के बोर्ड पर मरीजो के अधिकार चस्पा किया जाय,प्रधानमंत्री मातृ योजना का लाभ समय पर लाभार्थियों को दिया जाय। रोगी कल्याण की बैठक नियमित हो। इस दौरान बिंदु सिंह, नीतू सिंह, सुरेंद्र सिंह,रामविलास, त्रिभुवन, अंजू,लीला, सुनीता, रेखा आदि उपस्थित रहीं।