डी आरएम पर लगाया भ्रस्टाचार का आरोप
Chandauli news: बात सिर्फ वक़्त की जनाब, कहीं किसी के सितारे गर्दीश में तो, कहीं किसी के गर्दीश में भी सितारे है। कुछ ऐसी ही स्थिति फिलहाल डीआरएम कार्यालय की है जहां लोको लोको पायलट प्रमोशन परीक्षा में भ्रस्टाचार के मामले में अभी दो दिन पूर्व सीबीआई ने 26 लोंगो को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। सीबीआई के छापे मारी से हड़कंप मच गया। डीआरएम कार्यालय के भ्रस्टाचार का मामला उजागर होने पर पहले से इस रोग से पीड़ित अब सामने आ गए। डी आर एम कार्यालय पर गुरुवार को लोको पायलट कर्मचारियों के परिजनों ने जमकर बवाल काटा। एन सभी को रोकने के लिए आर पी एफ के जवान लगे रहे लेकिन किसी की नहीं चली। आंदोलनकारी डी आर एम कार्यालय घुस गए जमकर हंगामा किया।

लोको पायलट कर्मचारियों के बच्चे व पत्नियों ने मोर्चा खोलते हुए कहा की यहां ड्यूटी के नाम पर वसूली होती है। किसी से ओवरटाईम तो किसी को आराम दिया जाता है। हर महीने अवैध वसूली कर 160 पायलटो से डीआरएम बिल्डिंग में कागजी कार्य के नाम पर संबद्ध किया जाता है। जबकि अन्य पायलटो से ओवर ड्यूटी कराई जाती है। ओवर ड्यूटी का विरोध करने वालों पर कार्यवाही की जाती है उसके बाद इनके निजी दलालों के माध्यम से वसूली कर फिर से बहाल किया जाता है। रेल कर्मियों ने इस भ्रष्टाचार की भी सीबीआई से जांच कराने की मांग किये। इसके साथ ही 19 सूत्रीय मांग को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ़ ने मांग पूरी नहीं होने पर ट्रेन का चक्का जाम करने की चेतावनी दिए।
यह रही मांगे..
पत्रांक संख्या RBE-143/2016 एवं 2007/ELECT (TRS)/225/7, दिनांक-26.04.2023, के अनुसार मंडल में 9 HRS. ड्यूटी रूल का कडाई से पालन किया जाए। मुख्यालय विश्राम 16+02 घंटे और आउट स्टेशन विश्राम 08+02 घंटे का पूर्णतः पालन हो । क्रू को 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापस लाया जाए एवं प्रतेयक लॉबी के लिए क्रू बीट का उचित निर्धारण किया जाए। DDU मंडल के अंतर्गत आने वाले कू लॉबी ANH/NBG में बुनियादी सुविधाएँ जैसे रेल हॉस्पिटल, रेल आवास, रेल स्कूल उपलब्ध नहीं होने के कारण इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, यहाँ सिर्फ एक उच्च गुणवता वाले वृहत रनिंग रूम का निर्माण करा कर कार्य सम्पादित किया जाए, एवं ANH/NBG के लोड (गुड्स ट्रेनों) का कार्य DHN मंडल से कराया जाए जिससे अनावश्यक स्पेयर ड्यूटी मूवमेंट को कम किया जा सके। ANH/NBG के लोड (गुड्स ट्रेनों) को तैयार कराने के लिए TXR स्टाफ का प्रबंध कराया जाए। NDDU एवं डाउन डिपार्चर काल के लिए S/ON कू लॉबी से करा कर जीप द्वारा भेजने का प्रबंध ट्राफिक हॉस्पिटल के पास से किये जाए। उपरोक्त 06 वर्णित बिदुओं के स्थाई समाधान हेतु एक JPO तैयार किया जाये जिसमे सम्बन्धित विभागों के साथ लोको रनिंग स्टाफ की ओर से AILRSA का प्रतिनिधी मंडल भी सम्मिलित रहे। रनिग कर्मचारियों को अनावश्यक चार्ज शीट, पनिशमेंट व ससपेंशन देना बंद किया जाए एवं कर्मचारियों को चेम्बर में बुलाकर दुर्व्यव्हार करना बंद किया जाए। समस्त लोको रनिंग कर्मचारी को प्रतिमाह न्यूनतम 30 घंटे का 4 आवधिक विश्राम का मिलना पूर्ण रूप से सुनश्चित किया जाए।
- डी.डी.यू. कू लॉबी द्वारा परिचालित की जाने वाली 6 कोचिंग गाड़ियों का परिचालन छीन कर 3-3 गाड़ियों को DNR और PRYJ को दे दिया गया है, यहाँ कि कोचिंग गाड़ियों कि परिचालन कि भागीदारी बहुत कम होने के कारण पदोन्नति का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है, और गुड्स लोको पायलट में ही लोग सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, कृपया PRYJ, CNB और LKO तक कोचिंग गाड़ियों का परिचालन में डी.डी.यू. क्रू की भागीदारी अथवा जिम्मेदारी को बढाया जाए। 11. रेलवे बोर्ड के नियमानुसार समस्त लोको रनिंग कर्मचारी को आवश्यकतानुसार पर्याप्त छुट्टी स्वीकृत किया जाए। 03 वर्षों से जमे एक ही स्थान पर कार्यरत पर्यवेक्षकों और अन्य कार्यालय कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उनके स्थान से यथाशीघ्र हटाया जाए।DDU/ANH/NBG/GAYA/BRWD/TORI के रनिंग रूम के रियायती भोजन की गुणवता बहुत ही निम्र स्तर का है, इसे NCR के जैसे रनिंग रूम BSB/CNB/PRYJ कि भांति उच्च गुणवता वाले रियायती भोजन का प्रबंध किया जाए एवं समस्त रनिंग रूम में प्रोफेशनल कुक को बहाल किया जाए, ताकि भोजन कि गुणवता में सुधार हो, साथ-साथ सभी कूक का ड्रेस कोड का निर्धारण किया जाए। रनिंग संवर्ग के खाली पड़े सभी रिक्त पद LPG, LPS-1 एवं Sr. ALP के पद को पदोन्नति / रिस्ट्रक्चरिंग के माध्यम से यथाशीघ्र भरा जाए, जो गत कई वर्षों से खाली पड़े हैं। NDDU / डाउन डिपार्चर जाने हेतु नए जीप का टेंडर जारी कराया जाए जिसके कॉन्ट्रैक्ट में जीप चालक का ड्रेस कोड भी मेंशन हो एवं जीप चालक का हर शिफ्ट में BA टेस्ट करने का प्रबधान शामिल हो, मंडल में ईम्प्लायी चार्टर नियम का पालन कडाई से किया जाए। समस्त लोको रनिंग स्टाफ का OT के नियमित भुगतान के लिए I PASS से लिंक किया जाए, DDU संयुक्त क्रू लॉबी का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए जो सभी सुविधओं से युक्त हो । समस्त लोको का लुक आउट ग्लास के नियमित सफाई के लिए प्रावधान किया जाए। ANH यार्ड एवं DDU यार्ड में INTER यार्ड से अप डिपार्चर तक यथाशीघ्र पाथवे का निर्माण कराया जाए।