शादी समारोह में बंद घर को बनाया निशाना, पीड़ित ने एक चोर को पकड़ा
Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में चोरों ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर से ताला लगाकर गए घर को निशाना बनाया। चार पांच की संख्या में पहुंचे चोरो ने घर को खंगलना शुरू किया। हलांकि इसी बीच शादी में से परिवार के कुछ सदस्य वापस आ गए। परिजनों के वापस आने की आहट पाकर छत के रास्ते कुद कर भागने लगे। इसमें एक चोर का पैर फैक्चर हो गया। जो पकड़ में आ गया। पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। भुक्तभोगी ने बताया की चोरों ने लाखों के ज़ेवर व 10 हज़ार नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ़ कर दिया है। हलांकि एक चोर पकड़ में आ गया है। पुलिस तहकीकत में लगी है।

कंदवा :क्षेत्र में पूर्व में हुयी चोरियों का खुलासा करने में असफल पुलिस को चोरों ने एक बार फिर चोरी कर चुनौती दे डाला। बीती रात रंगी व दरौली में चोरों ने धावा बोला एक जगह घर में भोरी हुयी है तो दूसरी जगह गुमटी का ताला तोडकर हौसलाबुलंद चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। भुक्तभोगी द्वारा दी गयी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। दरौली गांव निवासी शिवपूजन यादव बीती रात भोजनोपरांत सपरिवार घर लोको में सेोए हुए थे तभी बीती रात चोर घर में छत के रास्ते घुस गए तत्पश्चात चोरी को अंजाम दिया ज्योति गया। यहाँ घर में रखे दो बाक्स चोर ले उहे। गांव से कुछ दूर गेहूं के खेत में बाबा को बकायदे कुमार खंगाला गया। बस में रखे छह हजार नकदी व कपडे साथ चोर ले गए खाली बाकस खोत में कुमार पडावा।सुबह जब भुक्तभोगी की खुली तो घर की स्थिति देख सम्म रह गया सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया खेत में पड़े बाकस को भी देखा गया। वहीं दूसरी चोरी अरेगरी गांव में हुआ। यहां गांव के बाहर अलीहसार का गुमटी का ताला तोडकर दुकान में रखा आवश्यक सामान चोरों ने पार कर दिया। अब भुक्तभोगी शिवपूजन यादव द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है। सूचना के बाद पुलिस क्या कार्रवाई यहां करती है यह फिलहाल भविष्य के गर्त में है। हल्का इंचार्ज रविकांत चौबे ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जांच में पुलिस जुटी है