तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप कपड़ा व परचून का है दुकान
सुबह टहलने गए था ब्यापारी, रस्ते में चार से पांच लोंगो ने घेरकर पीटा
हत्या कि जानकारी के बाद मौके पर सीओ, इंस्पेक्टर सदर व धीना कि पहुंची पुलिस

Chandauli news : मुगलसराय में दवा व्यापारी के हत्या के बाद सकलडीहा के तुलसी आश्रम में शुक्रवार के तड़के लाठी डंडे से पीटकर कपड़ा ब्यवसाई का निर्मम हत्या कर दिया गया। हत्या कि जानकारी के बाद मौके सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी, सदर इंस्पेक्टर संजय सिंह व धीना एसओ को मौके पर लगाया गया। हत्या के कारण का पता चला नहीं पाया हैं। पुलिस परिजनों को समझाने व हत्यारों को जल्द से पकड़ने का भरोसा देकर मामले को शांत कराने में लगी रही।

तुलसी आश्रम कस्बा के सबसे बड़े ब्यवसाई उमाशंकर मौर्या (62) नित्य कि भांति शुक्रवार को सुबह 05 बजे टहलने निकले थे। अमड़ा सकलडीहा रोड पर स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़े थे तभी रास्ते मे चार पांच कि संख्या मे लोग घेर कर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। अंधेरा होने के कारण हमलावर मौके से फरार हो गए। व्यवसाई मौके पर गिर कर तड़फड़ाने लगे। कुछ देर बाद अन्य टहलने वाले लोग ज़ब उधर गए तब देखे के कि एक व्यक्ति औधे मुँह गिरा पड़ा है। ज़ब लोंगो ने पलटकर देखा तो उमाशंकर लहूलुहान पड़े थे। इसकी जानकारी परिजनों को दिया। परिजन भी घर से चंद कदम कि दुरी घटना स्थल होने पर तत्काल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाने कि तैयारी में लगे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को घर ले आये।
जानकारी पुलिस को दिया गया मौके पर सीओ सकलडीहा, इंस्पेक्टर सकलडीहा, इंस्पेक्टर सदर व धीना एसओ को बुला लिया गया। फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर नमूना ली। सीओ ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गयी।