नींव खुदाई के दौराण जमीन से मिले थे स्वयंभू
शिवलिंग को मंदिर में कराया गया था स्थापित, ग्रामीणों ने मंदिर बनाने का किया मांग

Chandauli news : अलीनगर के धपरी में नींव कि खुदाई के दौरानी एक गैर हिन्दू कि जमीन से भगवान शिव का लिंग अर्घा सहित मिला। जिसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन के लोग पहुंच गये। शिवलिंग को डीडीयू नगर एसडीएम व सीओ ने पास के हनुमान मंदिर में स्थापित करा दिए। लेकिन हिन्दू पक्ष उक्त भूमि पर ही मंदिर निर्माण कि मांग करने लगा। श्रावण मास के कारण आस्था को देखते हुए वहाँ पूजा पाठ शुरू हो गया। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी स्थिति यह हो गयी कि टेंट लगाना पड़ गया। यही नहीं अब टेंट व भगवान कि रक्षा करने के लिए पुलिस कि भारी ब्यवस्था कि तैनाती कि गयी। यहां तक कि जिसके जमीन से शिवलिंग कि उतपत्ति हुयी वह जमीन देने को भी तैयार हो गया लेकिन मामला नहीं बना।

दो माह से जिला प्रशासन के लिए यह मामला अयोध्या के राममंदिर जैसा हो गया। टेंट में भगवान वाली स्थिति यहां भी हो गयी। जिला प्रशासन पैमाइस कराकर सब कुछ क्लियर कर दिया। लेकिन फिर भी समय समय पर यहां तनावपूर्ण माहौल बना रहा है। अभी पिछले दिनों जन्माष्टमी के दिन टेंट तम्बू लग रहा था जिसे पुलिस ने जाकर रुकवाया। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन 1356 फसली से पीछे का रिकार्ड मंगा लिया जो फ़ारसी में था। इसका हिंदी रूपांतरण किया गया इसमें भी जमीन में कोई परिवर्तन नहीं पाया गया। इसके बाद अब प्रशासन कार्यवाही शुरू कर दी। दस लोगों को दस दस लाख रुपया के दो दो जमानदार के साथ डीडीयू नगर एसडीएम ने धारा 151(130 बीएनएस ) के तहत पाबंद किया है।
