दूसरे नंबर पर चकिया, नौगढ़ फिसड्डी

Chandauli news : अगस्त माह के आईजीआरएस निस्तारण में सकलडीहा तहसील बाजी मारते हुए अपना परचम लहराते हुए 97 अंक पाकर जिले में पहला व प्रदेश में 25 वां स्थान पाया है। जबकि नौगढ़ का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। यह जिले के रैंक में पांचवे स्थान पर है। दूसरे स्थान पर चकिया व तीसरे स्थान पर डीडीयू नगर जबकि सदर की स्थिति भी बेहतर नहीं रही। सदर तहसील चौथे स्थान पर रहा।

अगस्त माह में बाढ़ ने डीडीयू व सकलडीहा तहसील को प्रभावित किया था. जिसके बाद शिकायती पत्रों का भरमार हो गया। यही स्थिति डीडीयू नगर की भी जहाँ समस्याओं को लेकर आये दिन प्रार्थना पत्र पड़ रहे। ऐसे में एन शिकायती पत्रों का निस्तारण करना है। जिसमें सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर की टीम ने शिकायत निस्तारण में रूचि दिखायी। जिसका परिणाम रहा कि जिला 100 अंक में 97 अंक पाकर जिले में प्रथम होने के लिए अपना स्थान बना लिया। वहीं अन्य तहसीलों कि स्थिति यह है टीम में आपसी सामंजस्य कि कमी दिखी। चकिया तहसील भी शिकायत निस्तारण में रूचि दिखाते हुए 94 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किये। डीडीयू नगर में जमीन संबंधी बिवाद में कोई ठोस कार्यवाही न होव से शिकायतों पर संतुस्टि का क्रम काफ़ी पीछे रहा जिसके कारण रैंकिंग में फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया। यही स्थिति सदर कि रही जहाँ माह के अंत का चार दिन आईजीआरएस निस्तारण में लगने के समय बाढ़ आ गयी। जिसके कारण तहसील चौथे स्थान पर पहुंच गया।