पिछले महीने था सबसे ख़राब प्रदर्शन, लगातार न्यायालय से सजा कराने पर रही फोकस

Chandauli news : आईजीआरएस निस्तारण में जुलाई माह के रिपोर्ट में जिले कि स्थिति 63 वें स्थान पर था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस आंकड़े को तोड़ निचले क्रम से जिले को टॉप टेन में पहुंचाने के लिए मेहनत शुरू करा दिए। हलांकि टॉप 10 में जगह बनाने का लक्ष्य तो जिला छू नहीं पाई लेकिन अन्य जिलों के अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले अंक को उल्टा कर दी। पिछले माह 63 वें स्थान पर रहने वाला जिला 36 वें स्थान पर पहुंच गया।

सूत्रों का कहना है पिछले महीने ख़राब प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों का नकेल कसना शुरू कर दिए। स्थिति यह हो गयी कि दिन में तीन तीन बार वीडियो कंन्फ्रेंसिंग से मीटिंग, उसके कुछ देर बाद ही अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिए। यही नहीं न्यायालय में मुकदमों कि प्रभावी पैरवी होने लगी। इसके लिए मॉनिटरिंग सेल को मजबूत करते हुए यहां इंस्पेक्टर रैंक कि पोस्टिंग हो गयी। यही नहीं कार्यालय में पोस्टिंग के बाद आधे कर्मचारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय छोड़ने के साथ ही ऑफिस छोड़कर वाराणसी रवाना हो जाते थे। विवेचना व सेल कि स्थिति थी कि यहां एक महीने में एक या दो दिन ही लोग ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सरकार से भारी भरकम वेतन का लाभ उठाते थे। ऐसे लोंगो को राइट टाइम करंने के लिए फिंगर उपस्थिति कि ब्यवस्था करा दिए। जिसमें 10 बजे फिर 05 बजे अब उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है। जिसके कारण अधूरे कार्य पूर्ण हो रहे