नायब स्तर के अधिकारी जायेंगे मौके पर करेंगे दोनों पक्ष से बात
मुख्यमंत्री के जनता दर्शन के शिकायत पत्र पर फर्जी रिपोर्टिंग

Chandauli news : राजव का मामला बताकर पुलिस अक्सर अपना पल्ला झाड लेती है। उधर लेखपाल भी पैसा या प्रभाव से प्रभावित बंजर को भूमिधरी, चकरोड़ को नाली बताकर या फिर जहाँ गुणा गणित नहीं हुआ वहाँ कुछ और ही रिपोर्ट लगा कर आइजीआरएस निस्तारण का रिपोट भेज देते है. अब पीड़ित चक़्कर लगाए लेकिन वहीं रिपोर्ट बार बार भेजा जाता है। जिससे सरकार कि जीरो टारलेंस वाली नीति का सरकारी विभाग द्वारा ही गला घोंटा जा रहा है।
अब ऐसे मामले में एसपी गोयल ने एक आदेश जारी किया कि अब राजस्व के मामले में लेखपाल कि रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। नायब स्तर का अधिकारी मौके पर जायेगा। दोनों पक्ष से से वार्ता कर रिपोर्ट लगाएंगे।