बबुरी में लगातार हो रही चोरी, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
Chandauli news : बबुरी थाना क्षेत्र में एक पखवारे से चोरी की घटना में इजाफा हुआ है। पुलिस चोरी खुलासा का दावा यों कर रही लेकिन सुराग न मिलने से अँधेरे में हाथ पैर चला रही है। शुक्रवार की रात्रि वंशीपुर मोहल्ले में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। बेखौफ चोर घर में घुसकर नगदी सहित व आभूषण ले गए। घटना के वक़्त परिजन किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। शनिवार को ज़ब घर पहुंचे तो देखा घर के अंदर का ताला खुला था। आलमारी के पकड़े बेड पर पड़े थे। भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी बबुरी थाने को दिया। जानकारी के बाद मौके और पहुंचे एसएचओ मुकेश तिवारी पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किये।

बबुरी कस्बे के वंशीपुर मुहल्ले में मंजू अपनी दो बेटी श्वेता व जाह्नवी के साथ रहती हैं। बेटा बाहर रह कर पढ़ाई करता है। शुक्रवार को श्वेता को प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए लखनऊ जाना था। गुरुवार की रात में ही मंजू दोनों बेटियों को लेकर लखनऊ चली गई थी। घर में ताला बंद हो गया था। जिसके बाद चोर शुक्रवार को घर में घुस गए और कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर आलमारी खोल कर उसमें रखे तीस हजार रुपए नकदी व मोबाइल फोन को चुरा ले गए। शनिवार की सुबह गेट पर ताला लगा व अंदर दरवाजे को खुला देख कर आसपास के लोगों ने मंजू को इसकी सूचना दी।