गाजियाबाद जवाइंट मजिस्ट्रेट पूजा चंदौली की सीडीओ
chandauli news : शासन ने आधा दर्जन आईएस अधिकारियों कि नई तैनाती की है। जिसमें वर्षो बाद चंदौली सीडीओ के रुप में 2020 बैच के आईएस अधिकारी पूजा गुप्ता को तैनात किया है। इसके साथ ही सार्थक अग्रवाल संयुक्त मजिस्ट्रेट वाराणसी को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती। भवानी सिंह खंगारौत को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं व रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त राज्य कर से प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया।

पूजा गुप्ता की सफलता की कहानी: 2020 बैच की आईएस
पूजा ने 12वीं के बाद ESIC डेंटल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।
डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 147वीं रैंक लाकर पूजा आईपीएस बनीं। इसके बाद भी वह अपनी पढ़ाई बंद नहीं की। अखबार व एनसीआर की पुस्तक पढ़ने की रूचि से तैयारी जारी रखी। 2020 में यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 42वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। सीडीओ के रूप में पहला जिला है। पूजा गुप्ता के तैनाती के बाद सीडीओ के रूप में आईएस के रूप में यह चौथी अधिकारी होंगी। इनके पति भी आईएस अधिकारी है। जबकि मां दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर है।