अयोध्या। उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनीराज जी ने मंदिर व पार्क में घूम रहे मजनचो पर कार्यवाही के एंटीरोमियो दस्ता को सक्रिय करने का निर्देश जारी किए है।

रविवार को एंटीरोमियो की टीम मंदिर, पार्क में घूम रहे मनचलों, पार्को में बैठे प्रेमी युगल से पूछताछ शुरू किए। जिसके बाद ऐसे लोंगो में हड़कंप मच गया। रविवार का दिन होने के कारण पार्क व सरयू तट पर भारी भीड़ जुटती है। इसके साथ ही मंगलवार को होली के त्योहार को देखते हुए काफी भीड़ भाड़ हो गयी थी। उसमें कुछ मनचले किस्म के लोग भी बाजार में अराजकता न फैला सके इसके पूर्व ही एंटीरोमियो को सक्रिय किया गया था। यह टीम एक दर्जन से अधिक प्रेमी युगल से पूछ ताछ किये।