मुगलसराय थाने पर तैनात चार चार इंस्पेक्टर, फिर भी पीड़िता को एसपी कार्यालय का लगाना पड़ रहा चक्कर
Chandauli news : दवा व्यवसाई रोमी के हत्या कि गुट्ठी को सुलझाने के लिए पुलिस कि एक दर्जन इंस्पेक्टर व एसएचओ लगे है। लेकिन फिलहाल यह सुलझता दिख नहीं रहा है। अब हत्या कि गुट्ठी सुलझाने के नाम पर इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मी व्यस्त हैं। वहीं एस स्थिति में फरियादियों कि फरियाद नहीं सुनी जा रही। जिसके कारण फरियादियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाना पस रहा हैं।
गुरुवार को लव जिहाद कि शिकार एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर फरियाद लगाते हुए कहा कि शादी के बाद महिला एक गैर हिन्दू युवक के सम्पर्क में आ गयी। जिसके बाद से लडके ने महिला के साथ कई बार शरीरिक संबंध बनया। लेकिन शादी के नाम पर टाल मटोल कर रहा हैं। इसकी शिकायत लेकर थाने पर गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर कार्यावही करने का आदेश जारी किये हैं।