एक वर्ष पूर्व किये गये मांग को मिली स्वीकृति

Chandauli news : दिल्ली के संसद भवन में बोलने व बैठने के लिए सरकार ने राज्य सभा सदस्य (सांसद )बना दिया। जिसके बाद देश के केंद्रीय मंत्री व सरकार से सीधे मिलना जुलाना हुआ. जिसका असर रहा की जनपद के बहु प्रतिक्षित मांग की बात संसद भवन में गूंजने लगी। अब ज़ब सरकार से जनता के सरोकार की बात हुयी तो उसका परिणाम भी सार्थक होने लगा।

जिले से दो महिला साधना सिंह व दर्शना सिंह को राज्य सभा सांसद चुना गया है। सांसद बनने के बाद साधना लगातार जिले के समस्याओं को सरकार के पटल पर रख रही है। यही नहीं अपने निधि से गांव देहात में अँधेरे को चीर दूधिया रौशनी के लिए स्ट्रीट लाईट आदि भी लगावा रही है। इसी क्रम में चंदौली मझवार स्टेशन पर बहुप्रतिक्षित ट्रेन ठहराव की मांग में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव का स्वीकृति दे दिया। अब दिल्ली जाने के लिए यात्री मझवार स्टेशन से महाबोधि पकड़ सकेंगे।